सड़क तो बन गई लेकिन नाली नहीं बनी झमाझम बरसात में नहाने के काम आ गई देखें तस्वीरों में:रि. अमित समेले
मऊरानीपुर नगर पालिका द्वारा सड़क बना दी गई लेकिन नाली निर्माण ना होने के कारण मोहल्ला परीवारीपुरा अग्रसेन महाविद्यालय के आगे सड़कों पर भरा पानी
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
मऊरानीपुर झांसी न्यूज़ मऊरानीपुर नगर पालिका द्वारा सड़कें तो बना दी गई हैं लेकिन नाली निर्माण ना होने पर मोहल्ला परीवारीपुरा अग्रसेन महाविद्यालय के आगे सड़कों पर भरा पानी यह नगरपालिका मऊरानीपुर का हाल है जिसे देखकर लोग हुए हैरान नगर पालिका मऊरानीपुर द्वारा सड़कों का निर्माण तो करा दिया गया लेकिन नाली नहीं बनाने से यहां पर सड़कों पर भारी
पानी भराव ले रहा है लेकिन नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस पर नगर वासियों ने कई बार नगर पालिका में लिखित रुप से शिकायत भी की लेकिन इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है अभी तो छुटपुट बारिश शुरु ही हुई है यहां का हाल और आलम देखिए किस तरह का है जिस पर कोई शासन या प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है अगर कहीं ज्यादा बारिश हुई तो सड़कों पर आवागमन आवाजाही बंद हो जाएगी क्योंकि यहां पर पानी भरने की काफी
ज्यादा समस्या है ऐसे ज्यादा पानी भरे हुए सड़क पर कैसे राहगीर चल पाएंगे कहीं जाना पानी भरने की समस्या टू व्हीलर वाहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी जब जाकर बाहर निकले जिस पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है जिस पर नगर वासियों ने कहां की नगर पालिका ऑफिस में कई बार इसकी शिकायत निकल चुके हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई l
nee 