• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्तारी में : रि.शपाल सिंह

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्तारी में : रि.शपाल सिंह

समथर (झांसी) :-विगत दिनों थाना समथर के ग्राम साकिन निवासी गया प्रसाद अहिरवार ने थाना समथर में तहरीर दी थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री कुंवारी दीक्षा (काल्पनिक नाम ) ग्राम का ही निवासी अनिल उर्फ धांसू बहला फुसलाकर भगा ले गया है l उक्त मामले में SI सुबोध कुमार सेंगर द्वारा लड़की बरामद कर ली गई थी परंतु अभियुक्त फरार हो गया था l कस्बा इंचार्ज मोहन लाल यादव को सूचना मिली कि अनिल उर्फ धासू पीपरी बस स्टैंड के पास खड़ा है, तो उन्होंने उसे गिरफ्तार कर धारा 363 ,366, 376,3/4 पास्को एक्ट व 3(2) 5एस सी एस टी एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया l

Jhansidarshan.in