• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बालू के खेल में पहले पकड़ो फिर छोड़ो का खेल जारी है:रिपोर्ट-अमित समेले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज

रानीपुर बालू के खेल में पहले पकड़ो फिर छोड़ो का खेल जारी है: रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

तहसील मऊरानीपुर झांसी मऊरानीपुर तहसील की नगर पंचायत रानीपुर में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध बालू खनन के कारोबार पर अंकुश लगाने में चौकी पुलिस के द्वारा किए जा रहे हर संभव प्रयास असफल होते नजर आ रहे हैं चौकी प्रभारी के द्वारा बस स्टैंड के समीप बालू से भरे तीन ट्रैक्टर पकड़े गए मगर शीघ्र उन्हें छोड़ना पड़ा बालू भरकर बस स्टैंड की ओर जा रहे बालू से भरे तीन ट्रैक्टर चालको को पुलिस चौकी प्रभारी ओपी सिंह ने रोका और प्रपत्र दिखाने को कहा हालांकि ट्रैक्टर चालक प्रपात नहीं दिखा पाए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पकड़े गए ट्रैक्टर कुछ ही मिनटों में वहां से चली गई इस संदर्भ में जब चौकी प्रभारी ओ पी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टरों में डंप से आने वाली बालू भरी हुई थी फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन रानीपुर के आस पास जितने भी घाट हैं उन सभी घाटों पर लगातार बालू का खनन जारी है

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in