ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
मोठ/झांसी – मोंठ पावर हाउस के अंतर्गत आने वाली पूरे क्षेत्र की बिजली कल सुबह 10:00 बजे से 04:00 बजे तक विद्युत अनुरक्षण कार्य के चलते बंद रहेगी।
मामला मोठ बड़े पावर हाउस का है, जहां पिछले दिनों नए ट्रांसफार्मर लगवाया गया था। जिसमें ब्रेकर लगना अभी बकाया था। जिसमें अनुरक्षण कार्य होना है। जिस कारण से विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी। उक्त पूरे मामले की जानकारी मोठ विद्युत जेई उमेश राजन ने दी।