• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खनन बंद कराने में शासन की लाख कोशिशें नाकाम, कमीशनखोरी के चलते नहीं रुक रहा है अवैध खनन:रिपोर्ट-अमित समेंले

मऊरानीपुर झांसी न्यूज़

नहीं रुक रहा अवैध खनन का कारोबार सरकार लाख कोशिश करें लेकिन नहीं रोक सकता अवैध खनन: रिपोर्ट अमित समेले

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

तहसील मऊरानीपुर के ब्लॉक बंगरा थाना उल्दन के समीपवर्ती ग्राम सतपुरा दादपुरा धबारी के घाटो पर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिस पर शासन प्रशासन अपनी पूरी दम लगा ले लेकिन यहां पर अवैध खनन जोरों पर चल रहा है सरकार ने 30 जून से खनन पर रोक लगा रखी थी लेकिन उस पर कोई अमल ना करते हुए जोरो से अवैध खनन चल रहा है पथराई डैम के नीचे जो पतराही नदी निकली हुई है उस पर घाट रजवारा के समीप पथराई नदी के घाट पर अवैध खनन जोरों से जारी है शासन और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस पर दिन-प्रतिदिन अवैध खनन चल रहा है लेकिन प्रशासन अपने कमीशन पर अड़ा हुआ है और खनन जारी उन्हीं के संरक्षण में हो रहा है थाना उल्दन की नाक के नीचे से अवैध खनन जोरों पर जा रही है जिस पर थाना उल्दन से इसके बारे में कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थाना उल्दन के संरक्षण में अवैध खनन जोरों से जारी है घाट रजवारा घाट से

रिपोर्ट
अमित समेले

Jhansidarshan.in