• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सड़कें जब तक नहीं सुधरेंगी तब तक परसेंटेज का बंदरबांट खत्म नहीं होगा:रिपोर्ट-अवध बिहारी

सड़कें जब तक नहीं सुधरेंगी तब तक परसेंटेज का बंदरबांट खत्म नहीं होगा – रिपोर्ट: अवध बिहारी

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

आज फिर एक मामला pwd विभाग का देखने को मिला है जो निर्माण संख्या 3 का है चिरगांव ब्लॉक में आता है बघेरा टहरौली संपर्क मार्ग 1 साल पहले उस सड़क का नवीनीकरण हुआ था
जिसमें आज बारिश के बाद देखने को मिला है ना पता चलता कि सड़क है या फिर तालाब भरे हैं यह सब देखकर साफ जाहिर होता है कि pwd विभाग का पूरा का पूरा सिस्टम करप्ट है जो सड़क की हालत बयां कर रही है
ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर ना तो कोई कार्यवाही होती है ना ही उन पर कोई अर्थदण्ड लगाया जाता जिससे उनके इस लचीलेपन रवैया में सुधार आ सके बघेरा टहरौली सड़क की हालत इतनी बद से बदतर हो चुकी है कि वाहन तो क्या पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है

टहरौली से रिपोर्टर- अवध बिहारी

Jhansidarshan.in