• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बिजली करंट से महिला व आकाशीय बिजली से बकरी की मौत के सम्वन्ध में, बजरंग कन्या सेवा समिति मित्र मंडल ने एसडीएम को दिया ज्ञापन:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

बजरंग कन्या सेवा समिति मित्र मंडल ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ग्रामीण ऑडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा तहसील के नई बस्ती दुरखुरू के ग्राम में 7/7/ 2018 को कूड़ा डालने गई वृद्धा सियारानी पत्नी स्वर्गीय रामदयाल की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी जिस के संबंध में उपजिलाधिकारी गरौठा को बजरंग कन्या सेवा समिति मित्र मंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया जिससे उनके बच्चों को राहत राशि व मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जिससे गरीब परिवार का भरण-पोषण हो सके बही 10/7/2018 को नई बस्ती दुरखुरू मे आकाशीय बिजली गिरने से झलकराम अहिरवार व खचौरे यादव पुत्र स्वर्गीय लखन लाल यादव की तीस बकरा बकरी की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी उपजिलाधिकारी गरौठा से इनका भी उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की वहीं उपजिलाअधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने शासन से पीड़ितों की आर्थिक मदद किए जाने का आश्वासन दिया इस मौके पर नई बस्ती दुरखुरू के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in