• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डीएम के आदेश को पूर्ति विभाग का ठेंगा,डीएम के आदेश को भी बता रहे हैं धता:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

मोठ झाँसी – पूर्ति बिभाग जिलाधिकारी के निर्देश को भी ठेंगा दिखा रहा है, कोटेदार की जांच कर अनिमिताओ पर नोटिस देकर मामले को रफा दफा कर दिया गया, कोटेदार के देवर का कहना है कि मेरा कोई कुछ नही विगाड़ सकता, मेने पैसे के दम पर सब निपटा लिया है, ग्राम में दबंगई के साथ कह रहा है कि पूर्ति विभाग के अधिकारियों को मोटी रकम देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, और जिलाधिकारी को झूटी रिपोर्ट भेज दी, बताते है कि मोठ ब्लॉक के ग्राम सेसा /कनेच्छा की दुकान एक महिला निकेता के नाम आवंटित है, कोटेदार अपने पति के साथ जम्मू में रहती है, दुकान का संचालन महिला के देवर मिथुन द्वारा किया जाता है, महिला कोटेदार उठान के समय ही मोठ विपणन गोदाम आती है, और राशन उठाकर पुनः जम्मू अपने पति के पास चली जाती है, इसके बाद उनका सारा कार्य उसका देवर मिथुन बैंक में चालान पर, मिट्टी के तेल उठान व अन्य कार्य मे उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कार्य करता रहता है, जबकि यह सभी कार्य कोटेदार को ही करना है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मदद से यह खेल खुलेआम चल रहा है, जिलाधिकारी झाँसी व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद पूर्ति निरीक्षक उमेश शुक्ला व लिपिक मुकेश नामदेव ने ग्राम सेसा में 7 जुलाई को मौके पर जांच की। जांच के दौरान वितरण तिथि 5 जुलाई की जगह 7 जुलाई से प्रारंभ किया गया था, कोटेदार निकेता व उनका देवर मिथुन दोनो जम्मू में थे, राशन वितरण कोटेदार की जगह ग्राम के चार लोग वितरण कर रहे थे। वितरण में अनेक अनिमिताये मिली स्टॉक में 11 बोरी गेहू चावल कम था, ग्राहकों से निर्धारित दर से ज्यादा रकम बसूली जा रही थी, ग्राम के अशोक कुमार को दो माह से राशन नही दिया गया था, 7 यूनिट पर 35 किलो की जगह 25 किलो बांटा जा रहा था, यानी 4 किलो पर यूनिट से राशन का वितरण किया जा रहा था, आधार कार्ड के नाम पर भी ग्राहकों को भगा दिया जा रहा था, बड़े पैमाने पर दुकान पर अनिमिताये मिली, लेकिन कोटेदार पर कोई कड़ी कार्यवाही नही की गई, सिर्फ नोटिस दिया गया, इसके बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को सायंकाल कोटेदार के देवर से बड़ी रकम ले ली गई। कोटेदार निकेता अभी भी जम्मू में ही है और नोटिस देवर को ही रिसीव करा दिया गया।

Jhansidarshan.in