• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तहसीलदार गरौठा ने पदभार ग्रहण करते ही पत्रकारों से की वार्ता:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

तहसीलदार गरौठा ने पदभार ग्रहण करते ही पत्रकारों से की वार्ता

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा तहसीलदार सतीश चन्द्र का झांसी स्थान्तरण हो जाने पर आजमगढ जिला से स्थान्तरण होकर झांसी से मनोज कुमार ने 12/7/2018 को तहसील गरौठा मै पद भार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते ही गरौठा तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की मीटिंग ली बा राजस्व निरीक्षक से फरियादियों का तत्काल निस्तारण करने को कहा ब जमीन से संबंधित मामले जल्द से जल्द निपटाने को कहा ब आय जाति से संबंधित मामले जल्द से जल्द जिससे विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो और उनका स्कूल वगैरह में एडमिशन जल्द से जल्द हो जाए इसके बाद पत्रकारो से पत्रकार बार्ता मै कहां की शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया तहसील गरौठा मै अबैध खनन पर अंकुश लगाया जायगा राजस्व से सम्बनधित मामले बरीयता पर निपटाये जायगे फरियादियो को बरीयता पर सुनकर उनका तुरन्त निस्तारण किया जायगा

रिपोर्ट मुबीन खान गरौठा

Jhansidarshan.in