गरौठा झांसी
गरौठा पुलिस को मिली बड़ी सफलता भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
कोतबाली गरौठा प्रभारी प्रेमचन्द्र को मुखबिर से सूचना मिली की
कुछ अपराधी असलहा लेकर धसान नदी मोथीकटरा घाट पर अबैध खनन कराने के चक्कर में घूम रहे हैं इस पर गरौठा पुलिस तुरंत हरकत में आई और अपराधियों को धर दबोचा पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुये पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी करके इनको पकड़ लिया पुलिस टीम में एस आई तौफीक अहमद एस आई जयबीर सिंह एस आई रामकिशोर पाल कांस्टबिल के के पबन यादब राजेश गाडी चालक भानूसिह मोके पर पहुचे और घेराबन्दी कर अपराधियो को पकडने मै सफल हुए पकडे गये अपराधी अजय सिंह पुत्र बिजय सिंह निबासी मलेहटा बृजेन्द्र सिंह पुत्र सीताराम निबासी मलहेटा अरबिन्द सिंह पुत्र अशोक निबासी मलहेटा धर्मेन्द पुत्र उदयभान निबासी सिकन्दर पुरा राठ चारो हमीरपुर जिले के है जिनके पास से पुलिस ने 3 रायफल लाइसैंसी ब एक रिबाल्बर लाईसैन्सी ब भारी मात्रा मै कारतूस बरामद किया गया और एक सफारी गाडी मोके पर पकडी गई जिसमे 21 रिबाल्बर 18 कारतूस राईफल 12 कारतूस 315 बोर के बरामद किये गये जिस पर कोतबाली प्रभारी गरौठा प्रेमचन्द्र दुआरा धारा 25/30 आर्मस एक्ट ब गाडी 207 मै सीज कर मामला मामला दर्ज कर लिया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट