ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी – भय मुक्त है कस्बे में चोर दे रहे है चोरियो को अंजाम कस्बा पूँछ में तालाब मुहल्ले के मंगल के यहाँ की चोरी का मामला अभी शान्त ही नही हुआ था कि आज फिर उसी मुहल्ले के समीप चोर ने अपनी सफाई दिखाते हुए दिनदहाड़े ट्रेक्टर से बैटरी चोरी कर एक बार फिर चर्चा को हवा दे दी कस्बा के बडेरा रोड़ स्थित रोहित यादव पुत्र पूरन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका लाल रंग का महेन्द्रा 265 di उसके घर के सामने खड़ा हुआ था की तभी उसकी नजर ट्रेक्टर की बैटरी पर पड़ी तो बैटरी ट्रेक्टर से गायब थी जिसे देख कर उसने यू पी डायल 100 को इसकी जानकारी दी साथ ही थाना पूँछ में चोरी की जानकारी दी।