• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सफेद हाँथी साबित हो रहा है गरौठा का BSNL टावर:रिपोट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

अव्यवस्थाओं का दौर जारी BSNL का टावर होते हुए भी सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है गरौठा का BSNL टावर

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

एक सप्ताह से बीएसएनएल की सेवाएं ठप उपभोक्ता परेशान नहीं रहता कोई सरकारी कर्मचारी प्राइवेट कर्मचारी के भरोसे छोड़ दिया है पूरा तामझाम कस्बा गरौठा में लगभग 1 सप्ताह से भारत संचार निगम लिमिटेड निगम लिमिटेड BSNL की सेवाएं सेवाएं ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है BSNL उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि BSNL का टावर 1 सप्ताह से शोपीस बना हुआ है इसलिए मोबाइल फोन धारक व कंप्यूटर संचालक आदि सभी परेशान हैं सबसे ज्यादा परेशानी सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को हो रही है क्योंकि BSNL द्वारा सभी सरकारी मोबाइल की सिमे BSNL कंपनी की है इसलिए पब्लिक के बीच अधिकारियों व कर्मचारियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है इसलिए परेशान उपभोक्ताओं ने कंपनी के उच्च अधिकारियों का ध्यान केंद्रित कराते हुएे बीएसएनएल की सेवाएं चालू कराए जाने की मांग की

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in