समथर( झांसी) :-समथर थाना क्षेत्र के चिरगांव खुर्द के पास विगत 1 माह पूर्व मैं दो मोटरसाइकिल की आपस में हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था उक्त मामले में मृतक इस्लाम खान के भाई आजाद खान पुत्र महबूब खान निवासी ग्राम देवरा थाना एरच ने थाना समथर में तहरीर दी कि दिनांक 17 अप्रैल 2018 को उसका भाई इस्लाम मोटरसाइकिल नंबर यूपी 93 C 3894 जा रहा था तभी विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल नंबर यूपी 93 U 2656 चालक बंनटू पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम महलुआ थाना समथर ने टक्कर मार दी जिससे उसके भाई की मौत हो गई पुलिस ने बंटू के खिलाफ धारा 279 304 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है
2 समथर( झांसी) :-समथर थाना पुलिस के द्वारा समाज में भय फैलाने पर व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण थाना समथर के ग्राम ऐरा निवासी अतर सिंह पुत्र भागीरथ कुशवाहा के खिलाफ 3 यू पी ए गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी
रिपोर्ट
यशपाल सिंह