ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी शाखा प्रबंधक राजेश कुमार का स्थांतरण ब्लॉक बंगरा तथा शाखा अधिकारी अजय प्रजापति का स्थानांतरण घाटमपुर होने पर यहां स्थित एक विवाह घर पर विदाई समारोह का आयोजन बैंक शाखा नवागंतुक प्रबंधक विकास उत्तम की उपस्थिति में ँँतथा ग्राम के संभ्रांत नागरिक ग्राम प्रधानों तथा किसानों की उपस्थिति में किया गया जिसमें स्थानांतरित हुए शाखा प्रबंधक राजेश कुमार तथा शाखा बैंक अधिकारी अजय कुमार प्रजापति को माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर बैंक साथियों तथा नागरिकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई जिस पर विदा हुए शाखा प्रबंधक तथा प्रजापत जी ने ने कहा लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की पूर्ण कोशिश की गई बावजूद किसी तरह की कमी रहने पर उन्होंने अपने को शाखा का कर्मचारी बताया कहां कि हम नौकर हैं सभी ग्राहक मालिक शाखा प्रबंधक द्वारा 8 जून 2015 में पूँछ बैंक शाखा का प्रबंधन संभाला था उन्होंने क्षेत्र के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा मुझे लोगों से स्नेह प्यार मिला मैं हरियाणा का रहने वाला हूं लेकिन यहां के स्नेह एवं प्यार को नहीं भूल पाऊंगा उन्होंने कहां की साथ ही शाखा अधिकारी प्रजापति प्रत्येक व्यक्ति के किसी तरह बात करने के बावजूद हमेशा ही मुस्कुराते हुए उनकी डीलिंग की प्रशंसा की गई इस दौरान. उप प्रबंधक राजेश जाटव अमनदीप शाखा प्रबंधक समथर डीपी गौतम गौरव तिवारी मयंक मोहन मनोज कुशवाहा रोहित एग्रीकल्चर मैनेजर फील्ड ऑफिसर महेंद्र चौहान रामप्रकाश फौजी जिला पंचायत पति सुजीत बहादुर सिंह प्रधान पति राम कुमार यादव राम राजा प्रधान सुरेश बडेरा कृष्णपाल सिंह बुद्धि सिंह बलवीर सिंह यादव राजेश नीखरा नरेंद्र सिंह परिहार सुरेश चंद्र शुक्ला राम कुमार गोस्वामी भुवन नेता लालजी यादव उमा तिवारी सुनील धर्मेन्द्र परिहार रघुनाथ ग्याप्रशाद नन्ना दयाशंकर सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।