ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झाँसी स्टे ऑर्डर के बाद भी खुला हैं दरवाजा महाराज गंज ढ़ेरी निवास मुन्नीलाल पुत्र कुन्नाई ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम की ही अफसाना पत्नी मंजूर खाँ उसके अग्गे में जबरन दरबाजा दरबाजा लगाना चाहते है जबकि उक्त दरबाजे का मामला कोर्ट में विचाराधीन पड़ा हुआ है जिस पर पीड़ित ने उक्त दरवाजे पर स्टे ऑर्डर ले रखा है जिसके बाद भी अफसाना ने उक्त गेट को खोल लिया था पीड़ित के बताये अनुसार उसने कोर्ट के आदेश के उल्लघन पर कार्यवाही भी की गई है लेकिन इस के बाद भी गेट खुला हुआ है वही हल्का इंचार्ज ने इस सन्दर्भ में बताया कि उक्त गेट घर में हो रही उठाई के लिए खोल रखा है उठाई बंद होने के बाद गेट बंद कर दिया जायेगा जिससे पीड़ित की समस्या जस के तस बनी हुई है जबकि यह सरासर कानून का उल्लघन हे कोर्ट की स्टे के बाद स्टे बाले स्थान पर किसी भी प्रकार का निर्माण वर्जित है और कोर्ट की अभेलना है और दंडनीय भी है