पूंछ झांसी पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च कस्बा पूंछ में आज शाम के समय शाशन के निर्देसानुशार थानाध्यक्ष रूपकृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों व चौराहो पर पुलिस बल के साथ मार्च निकाला गया इस दौरान एस आई अशोक कुमार कास्टेबल रामपाल अशोक आदि पुलिस बल मौजूद रहा।