• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी जी के गड्ढा मुक्त सड़क के वादे या गड्ढा युक्त सड़क के वादे:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झाँसी संपर्क मार्ग की हुई हालात खराब कस्बा के समीपस्थ ग्राम फतेहपुर स्टेट में लग भग 500 मीटर सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है जिसके कारण ग्राम के लोगो को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वही ग्राम के आगे बसे ग्राम धमधौली के निवासियों को 500 मीटर सड़क खराब होने के कारण फतेहपुर ग्राम के बीच से निकलना पड़ता है ग्राम के सकरे मार्गो से ट्रेक्टर व अन्य वाहन को निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्राम की सड़क अपने वास्तविक आकार खो कर गहरे गड्डो में तबदील हो गई है जगह जगह कीचड़ों से भरी सड़क से ग्रामीणों का पैदल निकलना मुश्किल बना हुआ है लोगो ने उक्त मार्ग को जल्द ठीक करवाने की मांग की है।

पूँछ झाँसी मई ग्राम की सड़क हुई खस्ता हाल पूँछ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगाव जाने बाली सड़क पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है प्रदेश सरकार को एक साल बीत जाने के बाद भी ग्राम की सड़क उखड़ी हुई पड़ी है वही ग्रामीण ख़राब रास्ते के कारण अपने ही ग्राम में जाने के लिए पगडण्डी व् खेतो में बने अस्थाई रास्तो से जाने के लिए मजबूर देखा जा रहा है नेशनल हाइवे से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे गाँव में खराव सड़क होने के कारण मेडिकली सुबिधाये जल्द प्राप्त नहीं हो पाती है वही स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में व् वीमार व् प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है गहरे गड्डो में तब्दील हुई सड़क लोगो के लिए एक बिदम्भना बन कर खड़ी है जिससे दो चार होता ग्रामीण शासन के साथ विभाग को कोसता नजर आता है ग्रामीणों ने ग्राम की उखड़ी पड़ी सड़क को जल्द ठीक करने की शासन से मांग की है

 

Jhansidarshan.in