ककरबई गरौठा झांसी
विद्युत विभाग का सघन चेकिंग अभियान जारी विद्युत चोरी करते हुए तीन को दबोचा
आज दिनांक 09/5/2018 अवर अभियंता 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र गरौठा रामनरेश शाक्यवार की अगुवाई में विद्युत विभाग की टीम ने ककरवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरबाच मैं बिधुत चेकिग अभियान चलाया इस अभियीन मे बिधुत चोरी करते हुये मोहन पुत्र रामदयाल व नंदराम पुत्र मानसिंह व भगवान दास पुत्र दृष्टि निवासी ग्राम खरबाच तहसील गराैठा को पास से निकली एलटी लाइन से सीधे कटिया डालकर विद्युत चोरी करते हुए पाए गए व तीनो उपभोक्ताओं से समन शुल्क व राजस्व निर्धारण शुल्क जमा करने को कहा गया शुल्क जमा न करने पर तीनों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के संशोधित अधिनियम 1007 की धारा 135 के तहत ककरवई थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की गई इस मौके पर विद्युत विभाग की टीम में धर्मदास पुत्र झंडेलाल पद संविदा कर्मी लाइनमैन निवासी ग्राम हैबतपुरा गरौठा ब संविदा कर्मी नंदराम पुत्र जमुना प्रसाद गायत्री नगर पद संविदा कर्मी जीतू सोनी पप्पी गुप्ता बलराम रामखिलौनी आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट