टप्पेबाजों से ग्रामीण परेशान टहरौली में आए दिन होती है चोरियां
टहरौली:- टहरौली मुख्य बाजार में स्थित सुनील जैन की दुकान से ब्रजेन्द्र सिंह पटेल सिलोरी टहरौली सामान लेने आया था नाबालिक बच्चे ने जेब को शिकार बना लिया और जेब से पर्स चोरी कर लिया जिसमें लगभग 7 से ₹8000 होना बताया जा रहा है घटना दोपहर 12:45 की है जब मैं दुकान पर आया और एक नाबालिग बच्चे ने पॉलिथीन लगाकर जेब से पर्स चोरी कर लिया घटना सीसीटीवी मैं कैद हो गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारियों ने चोर को खोजना शुरू कर दिया और विजेंद्र कुमार ने थाना टहरौली में तहरीर दे दी हम आपको बता दें कि ऐसी कई बार जाता है पहले हो चुकी हैं सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से 62000 की भी चोरी हुई थी लगातार चोरियों का सिलसिला चला आ रहा है लेकिन चोरों को अभी तक नहीं पकड़ा जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त हो रहा है
टहरौली से देवेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट