• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सरकारी जमीन पर अग्रज स्कूल द्वारा अवैध कब्जे पर नहीं हो रही कार्रवाई, वहीं राजस्व को लाखों रुपए के स्टांप की चोरी करने का भी मामला आया सामने:रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

सरकारी जमीन पर अग्रज स्कूल द्वारा अवैध कब्जे पर नहीं हो रही कार्रवाई, वहीं राजस्व को लाखों रुपए के स्टांप की चोरी करने का भी मामला आया सामने,
धीरेन्द्र रायकवार ब्यूरो रिपोर्ट झाँसी दर्शन न्यूज़ झांसी

मोंठ/झांसी – जैसा कि अभी तक आप सभी लोगों को मालूम है कि नगर मोंठ में अग्रज सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा सहकारी संघ की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। नगर की सारी जनता को मालूम है व स्कूल की चारदीवारी भी साफ बतला रही है कि कितनी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। उसके बावजूद भी पूरा प्रशासनिक अमला गहरी नींद में सोया हुआ है। आईजीआरएस की लिखित शिकायत पर एस डी एम व तहसीलदार अवैध कब्जा भी लिखित रूप से स्वीकार रहे हैं। लेकिन जब इस अवैध कब्जे को हटाने की बात आती है तो वह अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं कि वह जमीन नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आती है। सहकारी संघ के नाम है तो इसमें कार्रवाई नगर पंचायत या सहकारी संघ ही करेगा तो इसका मतलब तो यह हुआ कि सहकारी संघ व इकाइयों के नाम खाली पड़ी नगर में जमीनों पर कोई भी कब्जा कर सकता है। क्योंकि वह जमीन जो नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इकाइयों के नाम है। तो मोंठ में कार्यरत एस डी एम व तहसीलदार तो कोई कारवाई करने वाले हैं नहीं और नगर पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है व सहकारी संघ वह तो बिल्कुल कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है। तो नगर की जनता खाली पड़ी कईयों की जमीन पर अवैध रूप से आराम से कब्जा कर सकती है। अब तो नगर की जनता को भी यह लगने लगा है कि कहीं भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लो बस ऊपर से लेकर नीचे तक सुविधा शुल्क देने पर सब कुछ माफ है वह सब कुछ जायज है कुछ ऐसे ही मोंठ

नगर की जनता का कहना है। अवैध कब्जे को स्वीकार करने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी दिनोंदिन मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रहे है। वही एक और मामला इसमें सामने आया है। जिसमें नगर पंचायत मोंठ द्वारा इसका नक्शा भी फर्जी तरीके से पास कर दिया गया था आखिर कैसे।

जिसका मामला शिकायत करने व मिडिया में पहुंचने के बावजूद भी प्रशासनिक अमला किस प्रकार वॉलीबॉल मैच खेलने का काम कर रहे थे। यह तो आप सभी लोगों ने सुना ही होगा।
जिसमे आईजीआरएस की शिकायत पर सभी अधिकारी किस प्रकार साफ सकते नजर आ रहे है। यह पूरा मामला नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आता है। और इसकी पूर्ण जिम्मेदारी सहकारी संघ लिमिटेड मोंठ व नगर पंचायत मोंठ इस पर कार्रवाई करने की हकदार है। लेकिन अब तक इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामला अभी अवैध कब्जे पर पूर्ण नहीं हुआ था। जिसकी छानबीन लगातार की गई तो पूरे मामले में एक और नया मोड़ ले लिया। जिसमें बताया जा रहा है कि अग्रज सरस्वती शिक्षा मन्दिर इण्टर कॉलेज की जो जमीन उसने खरीदी है। वह जमीन भी पूर्ण रुप से अवैध है। जी हां हम कुछ ऐसे ही हालातों से हम आज आप सभी को रूबरू कराते हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि 703 रकवा है जो अग्रज सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज है व राधा देवी पत्नी दलबीर सिंह यादव के नाम जो जमीन है। वह जमीन की पुष्टि भी उप जिलाधिकारी ने लिखित रूप से है कि है कि उस जमीन पर पहले सहकारी संघ का गोदाम था जो कि अब नहीं है और दर्ज कागजात के अनुसार उस जमीन की नाप की गई तो वह जमीन उसके क्षेत्रफल से अधिक है। वहीं उन्होंने एक और पुष्टि की है जिससे यह साफ जाहिर हो गया है कि वह जमीन कहीं न कहीं
राजस्व को लाखों रुपए चूना लगाकर खरीदी गई है। यह सब हम नहीं कह रहे इस बात को भी लिखित रूप से उप जिलाधिकारी मोंठ कुमार शुक्ला ने कहा है। जिसमें उन्होंने बताया कि मौके पर सघन आबादी है। स्कूल के पूर्व भाग में आबादी, पश्चिम भाग में आबादी, उत्तर भाग में पक्का रास्ता एवं ब्लाक की बाउंड्री, दक्षिण भाग में आबादी, अब एक बड़ा सवाल यह पैदा होता है। जिस जमीन के चारों ओर का एरिया सघन आबादी में दर्ज है, तो बीच में कृषि की जमीन कहां से आई। जी हां यह चौंकाने वाली बात नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्व को चूना लगाने के लिए। जिसमें जमीन के चारों ओर सघन आबादी होने के बावजूद भी स्कूल के नाम जो रकवा नंबर 703 है। वह कृषि भूमि दर्शाकर खरीदी गई जमीन है। जिसमें कुल 3 हजार पाॅॅॅच सौ पचास रू के स्टाम्प लगे है।
Jhansidarshan.in