ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
समथर झांसी :- समथर थाना कस्बा के कटरा निवासी बुद्ध सिंह उर्फ बुद्ध रायकवार के पैर में चोट आ जाने से उसे एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए मोठ भेजा गया वही बुद्ध सिंह रायकवार का कहना है कि कि समथर थाना के कस्बा प्रदीप कुशवाहा नई वस्ती समथर ने मार पीट की है जिससे उसे चोट लगी है वही प्रदीप कुशवाहा का कहना है कि बुद्ध सिंह रायकवार उसके घर में धुसा उसके आवाज देने पर वह उसके मकान में से कूद कर भाग कर बाहर निकला और भागने की कोशिश कर रहा था जिससे बुद्ध सिंह रायकवार के पैर में चोट आ गयी है किसी के भी द्वारा थाना में तहरीर नहीं दी गई हैं स्थानिय पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर मामला की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट
यशपाल सिंह