ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
मोठ झांसी – अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस में हाईटेंशन लाइन से अचानक आग लग गई। जिसको देखकर कैंपस में हड़कंप मच गया। जिससे सभी कैंपस के लोग बाल्टियों में पानी भरकर आग को काबू में करने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग धीरे-धीरे तेजी से फैल गई। जिसको देखकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड लगभग आधा घंटा लेट पहुंची। तब तक आप बहुत तेजी से बढ़ चुकी थी। लेकिन फायर ब्रिगेड पहुंचते ही आग बुझाने का प्रयास किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कैम्पस वासियों ने विद्युत लाइन में सुधार करने की मांग की है।