ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा ककरवई झांसी
गरौठा क्षेत्र अधिकारी का अवैध खनन वालों के खिलाफ चला अभियान बालू से भरे दो ट्रैक्टर पकड़े
ककरबई थाना क्षेत्र के बरगाय गडबई रोड पर अवैध खनन करते हुये बालू से भरे हुए दो ट्रैक्टर क्षेत्राधिकारी श्री अभय नारायण ने दबिश देकर दोनो ट्रैक्टरों को पकड कर ककरवई थाने में ले जा कर 207 की कार्यवाही कर खनिज विभाग को सूचना दे दी ट्रैक्टर चालक दीपक खरका सुरेंद्र खरका को गिरफ्तार करके के कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना ककरवई इंचार्ज को सुपुर्द कर दिया दोनो ट्रैक्टर्स चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर दी गयी वही क्षेत्र अधिकारी गरौठा अभय नारायण सिंह का कहना है कि किसी भी अवस्था में अवैध खनन नहीं होने देंगे जब तक मैं गरौठा मुख्यालय रहूंगा तब तक अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर पकड़ने पर खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई है व सीओ गरौठा का कहना है कि अवैध खनन करने वाले की जगह जेल की सलाखें होगी
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट