ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ झांसी स्वक्षता अभियान चलाया गया आज कस्बा के रामस्वरूप महाविद्यालय पूँछ में एन सी सी बटालियन द्वारा अतुलसिंह गौतम के नेत्रवत्व में स्वक्षता का अभियान चलाकर लोगो को स्वक्षता के लिए प्रेरित किया वही एकत्रित एन सी सी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर समेत पेट्रोल पम्प व अष्टभुजी माता के मंदिर पर सफाई की गई इसके साथ ही नगर में रैली निकाल कर लोगो से सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ स्वक्षता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई इस दौरान प्राचार्य राजीव सिंह डॉ पी एस यादव अबधलाल यादव डॉ मोनिका भारद्वाज मनीराम वर्मा आदि कैडिट सीनियर अंडर ऑफिसर करिश्मा यादव अंडर आफिसर राजेश झा अंजना कुमारी केडेट्स ब्रजेश कुमार आकाश शर्मा भूपेंद्र कुमार आदि केडेट्स शामिल रहे।