ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा झांसी
तहसील गरौठा के ग्राम रानापुरा बिजौरा मै खुलेआम बेची जा रही है कच्ची शराब एक ओर प्रदेश सरकार का कहना है की अबैध कार्य किसी भी कीमत पर नही देगे बही पर थाना टोडीफतेहपुर की मिली भगत से खुलेआम बेची जा रही है कबूतरो की लहंगा ब्रांण्ड शराब आखिर शासन की मंशा के अनुरूप क्यो नही किया जा रहा हे काम तहसील क्षेत्र में हर जगह आपको 15 या ₹20 में कच्ची शराब आसानी से मिल जाएगी इस अवैध कार्य जो कि हर जगह बड़ी आसानी से चल रहा है यह काम सुनने मै तो यह आया है की हर जगह पुलिस का सिसटम चल रहा है इसलिए अबैध कार्यो पर नही लगाई जा रही है रोक क्योंकि शराब के अवैध कारोबार में सभी के कुछ ना कुछ सिस्टम होते हैं इसलिए इस पर रोक नहीं लगाई जा रही है
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट