• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रक ने मारी कार में टक्कर:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झांसी – राजमार्ग पर आज करीब 3बजे दिन में एक ट्रक की टक्कर से अल्टो कार मैं जोरदार टक्कर लगने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त तथा गाड़ी सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिनका उपचार यहां एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया गया प्राप्त विवरण के अनुसार झांसी कानपुर मार्ग पर सेसा के पास स्थिति  मुस्कान ढाबा के सामने कोच से परीक्षा देने मोठ जा रहे दंपत्ति ऑल्टओ कार क्रमांक यूपी 93 ए ऐप से जा रहे थे यह कार सवार सेसा ग्राम निकले ही थे  कि 14 चक्का ट्रक क्रमांक यूपी 53 e t 0 299 ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो कर काफी दूर घसीटते हुए ट्रक में उलझ गई ईश्वर का शुक्र रहा की सभी कार सवार मामूली रूप से घायल हो गए जबकि कार्य की स्थिति को देखकर किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता बता दे की नवदंपत्ति अभी हाल मेंआज ही शादी के बाद नववधू अपने परीक्षा देने के लिए मोंठ स्थित टीकाराम महाविद्यालय जा रहे थे जो दुर्घटना में घायल हो गए घायलों में वर्षा 20 पत्नी विकास. 23 पुत्र सुरेश कुमार निवासी बस्ती कोच जालौन संजू 25 निवासी कोंच जालौन घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से कार तथा ट्रक को रोड डिवाइडर से हटाया गया

Jhansidarshan.in