• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

योगी सरकार एवं एन जी टी के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, खुलेआम हो रही है ओवरलोडिंग:रिपोर्ट-मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

गरौठा झांसी ककरबई

 

मामला गरौठा तहसील क्षेत्र के खरबाच घाट का है जहां पर मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है बीच नदी में से LT मशीनों के द्वारा बीच नदी में से बालू निकाली जा रही है जो कि अवैध कार्य है इसके विपरीत नदी में पुल भी बना लिया गया है और ट्रकों में ऊपर तक बालू भरी जा रही है प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी है या नहीं लेकिन खरवाच घाट पर देखा जाए तो मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है और घाट पर अवैध रूप से वन विभाग के पेड़ काटकर बालू के नीचे दवाये जा रहे हैं जिससे ओवरलोड ट्रकों के आवागमन में परेशानी ना हो इसके अतिरिक्त वहां पर देखा जाए तो मानक के विपरीत सभी कार्य किए जा रहे हैं ट्रक ओवरलोड घाट पर पुल बना लिया है व वन विभाग के पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई की जा रही है जो ट्रैक्टर-ट्रालियों में भर भरकर आ रहे हैं बा बालू घाट के रोड़ों पर बिछाया जा रहे हैं वन विभाग आखिर क्यों चुप है हरे भरे पेड़ काटकर बालू घाट पर बिछाए जा रहे हे और जहां से ओवरलोड ट्रक निकलते हैं वहां पर कई थाने पढ़ते हैं फिर भी ओवरलोड ट्रक बड़ी आसानी से निकल जाते हैं इसका मतलब यह हुआ कि योगी जी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और थानेदार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं आखिर प्रशासन क्यों चुपचाप बैठ कर तमाशा देख रहा है इसको देखने वाला सुनने वाला कोई नहीं पूरा प्रशासन मौन क्यों है आखिर किस वजह से पूरा प्रशासन मौन है

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in