• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंतन, शिक्षक की मर्जी जब चाहे खोलें जब चाहे बंद करें विद्यालय:रि. दयाशंकर साहू

शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंतन, शिक्षक की मर्जी जब चाहे खोलें जब चाहे बंद करें विद्यालय:रि. दयाशंकर साहू
झाँसी / पूँछ अप्रेल में बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था विधालयो को खोलना व् बंद करना है अध्यापको की मनमर्जी पर निर्भर है शासन के लाख कोशिशों के बाबजूद भी नहीं सुधर रही है ग्रामीण प्राथमिक विद्यालयों की हालात l
पूँछ क्षेत्र के अधिकांश प्राइमरी पाठशाला व् जूनियर विधालयो की व्यवस्थाएं राम भरोसे चल रही है यहाँ आलम यह है कि विद्यालय खुलने का कोई समय नहीं है शासन की मंशा हे की अध्यापक ग्राम के घर घर जा कर बच्चो को बिद्यालय जाने के लिए प्रेरित करे लेकिन इसके विल्कुल विपरीत स्तिथि ग्रामो में देखने को मिल रही है जहाँ अध्यापक स्कूल खुलने के समय से करीब एक घंटे बाद स्कूल में पहुचते है इसी क्रम में ग्राम धौरक व् ग्यारई में जूनियर व् प्राथमिक विद्यालय 8 बजे की जगह 9 व् 9,30 बजे खोले जा रहे है जिसमे शासन के निर्देशों को ताक पर रख कर खानापूर्ति भर की जा रही है वही ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम ग्यारई धौरक के 2 बिद्यालय को खोलने व् बंद करने का कोई समय नहीं है जरूरी है शासन को इस ओर ठोस कदम उठाने की l

Jhansidarshan.in

You missed