झाँसी l प्रधान पर लगा छेड़खानी का आरोप,दबाव के कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही:रि.देवेश कुमार गुप्ता
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झाँसी l टहरौली:- टहरौली तहसील के ग्राम पंचायत बमनुआ के प्रधान प्रतिनिधि भाग चंद कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्राम के ही बृजेश कुशवाहा की पत्नी उर्मिला कुशवाहा से आरोप लगाया कि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं तभी शादी समारोह से 300 मीटर दूर वाहन रोका और तभी सभी लोग टॉयलेट के लिए उतर गए तभी गाड़ी में सवार उर्मिला और भाग चंद कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि रहे तभी उर्मिला के साथ हाथ पकड़ कर छेड़खानी कर दी जिसकी शिकायत प्रमिला ने थाना टहरौली में दर्ज कराई और बृजेश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है इसके बाद उर्मिला और पति ने जिलाधिकारी झांसी एवं SSP झांसी को शिकायत की है l