प्रमुख सचिव श्री सुरेश चंद्रा ने किया गरौठा तहसील का निरीक्षण:रि.मुबीन खान
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झांसी / गरौठा प्रदेश सचिव ने गरौठा तहसील का निरीक्षण किया स्वस्थ भारत मिशन के तहत श्री सुरेश चंद्रा ने तहसील का निरीक्षण किया व गरीब परिवारों के लिए आवासों ब किसानों की समस्या सूखा राहत के बारे में जानकारी ली व समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया की गरीबों को आवास की व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए जिससे उन्हें सरकारी लाभ मिल सके व किसानों को जल्द से जल्द सूखा राहत की चेक वितरित कि जाएं तहसील कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या जल्द से जल्द निपटाने को कहा जिससे किसानों को व गरीब परिवारों को इसका लाभ मिल सके l इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मरीजों से बातचीत की व उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा व स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों को सही ढंग से इलाज करने की सख्त हिदायत दी इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार तहसीलदार श्री कृष्ण अब नायब तहसीलदार बी आर गुप्ता क्षेत्र अधिकारी अभय नारायण सिंह थाना अध्यक्ष प्रेमचंद व बार संघ अध्यक्ष रामचरण कुशवाहा ओमप्रकाश खरे शत्रुघ्न सिंह राजाराम कुशवाहा आदि मौजूद रहे l
neeraj sahu