• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी ब्रेकिंग- एसएसपी कार्यालय में आयी महिला फरियादी ने किया अग्निस्नान का प्रयास, मचा हड़कम्प:रि.-=आयुष साहू

झाँसी ब्रेकिंग- एसएसपी कार्यालय में आयी महिला फरियादी ने किया अग्निस्नान का प्रयास, मचा हड़कम्प:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने आज दोपहर उस समय हड़कम्प मच गया जब नबाबाद थाना क्षेत्र से आयी एक महिला फरियादी ने अपने ऊपर मिटटी का तेल डालते हुए आत्महत्या का प्रयास किया । आनन फानन में एसएसपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार महिला से मिट्टी के तेल की बोतल को छिनाते हुए उसको काबू में किया । नबाबाद थाना क्षेत्र के भरत पेट्रोल पंप बीजीएम स्कूल के पास रहने वाली युवती आज दोपहर एसएसपी कार्यालय पर अपनी गुहार लगाने पहुंची थी । युवती ने बताया कि उसके पति से विवाद चल रहा है जिससे वह अपने पति से अलग रहती है और किसी रोजगार की तालाश में थी। इसी बीच उसके पति के पड़ोसी जितेंद्र कुशवाहा ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही । जिसके लिए जितेंद्र उसे इंटरव्यू के लिए पानीपत ले गया। जहाँ उसने युवती को एक कमरे में बंद कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और किसी को बताने पर उसकी चार वर्ष की पुत्री की हत्या की धमकी दी । धमकी देते हुए युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा । जब युवती ने इसकी शिकायत थाना नबाबाद में की तो पुलिस ने भी किसी प्रकार की कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया । आज युवती ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल लिया और माचिस निकालकर आग लगाने लगी। आनन फानन में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार महिला को अपने काबू में किया और महिला पुलिस के सुपुर्द करके उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed