• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बड़ी खबर,झांसी एसएसपी ने नवाबाद-कोतवाली सहित 16 थानाध्यक्ष 25 उपनिरीक्षक को किया इधर से उधर:रि.मो. इरशाद मंसूरी

बड़ी खबर,झांसी एसएसपी ने नवाबाद-कोतवाली सहित 16 थानाध्यक्ष 25 उपनिरीक्षक को किया इधर से उधर:रि.मो. इरशाद मंसूरी
झांसी l पुलिस व्यवस्था में सुधार और मजबूती लाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने व्यापक रूप से फेरबदल किया है l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने नवाबाद और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित 16 थाना अध्यक्ष को इधर से उधर किया गया और विभिन्न थानों में 25 उपनिरीक्षकों को नई जगह भेजा गया l
स्वाट टीम के प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी को शहर कोतवाली थाना सौंपा गया और अग्रिम सूचना तक स्वाट टीम के प्रभारी भी बने रहेंगे l वही कोतवाली प्रभारी अजय पाल सिंह को थाना उल्दन का प्रभार सौंपा गया l एस.एन.शुक्ला प्रभारी निरीक्षक गरौठा से थाना रक्सा का प्रभार सौंपा गया l
देखें किस को कहां पहुंचाया गया l

c.e. neeraj sahu

Jhansidarshan.in

You missed