• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाहन चोरों की निशानदेही पर 10 दोपहिया वाहन बरामद:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जनपद की पुलिस को आज चेकिंग के दौरान तीन शातिर अंतर्राज्यीय वहां चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है | पुलिस ने पकडे गए वाहन चोरों की निशानदेही पर 10 दोपहिया वाहनों को भी बरामद किया है |
झाँसी स्वाट प्रभारी तथा प्रेमनगर थाना प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह आज संयुक्त रूप से गाड़िया मार्ग तिराहे के पास चेकिंग में लगे हुए थे | चेकिंग के दौरान पल्सर सवार तीन युवक माल गोदाम के पास से निकल रहे थे | पुलिस द्वारा उन्हें रोकने पर वह युवक नहीं रुके आगे की और भाग निकले | पुलिस को उन पर शक होने पर घेराबंदी करते हुए काठ के पुल के पास पकड़ लिया | जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तरो उन्होंने बताया कि वह गैर जनपद के निवासी है और वाहन चोरी कि घटनाओं को अंजाम देते हैं | युवकों ने बताया कि उन लोगो ने झाँसी तथा दतिया से 9 मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया | पुलिस उक्त युवकों द्वारा बताये गए स्थान जीआरपी लाइन तथा रेलवे कालोनी के पास बने खजूर के पेड़ के नीचे झाड़ियों से 9 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है |
उक्त युवकों ने पूछताछ पर अपना नाम रवि यादव निवासी बिडनियां थाना दतिया जिला दतिया म0प्र०, विक्रम चौबे उर्फ विक्की निवासी बिजौरा थाना रावतपुरा सरकार जिला भिण्ड म0प्र0 हाल नि0 उन्नाव रोड दतिया, माधव भार्गव मकान झांसी, मानवेन्द यादव पुत्र बलवीर यादव निवासी निरावल थाना दतिया जिला दतिया म0प्र0 बताया।
उक्त वाहन चोरों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में मु0अ0सं0 46/18 धारा 41/411/413 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed