राठ/हमीरपुर – यूपी के हमीरपुर में विवादों से घिरी रहने वाली सरीला स्टेट की महारानी व सरीला नगर पंचायत की चेयर मेन शेफाली सिंह ने आज एक प्रेस वार्ता करके महिला फरियादी के ऊपर जडे गये थप्पड़ की सफाई दी नगर पंचायत के लोगों को एकत्र कर दी और साथ मे बताया कि ये मेरे विरोधियों की चाल है साथ ही नगर पंचायत सरीला के अधिशासी अधिकारी ने भी महिला के अभद्र व्यवहार पर भी सफाई दी उन्होंने बताया कि महिला अपने प्लाट का टैक्स लगवाने आई थी लेकिन टैक्स लगाने की शर्तों के नियमों पालन नहीं किया था उन्हीं कागजो में आदेश कराने के लिये मेरे द्वारा ही चेयर मेन साहब के आदेश लाने के लिये भेजा था जहाँ पर राज माता व चेयरमैन शेफाली टैक्स के कागजो में टैक्स लगा देने का आदेश भी कर दिया था लेकिन महिला ने तत्काल टैक्स रशीद की मांग की जो ग्रह टैक्स के नियमो के विरुद्ध था नियमानुसार टैक्स रसिद टैक्स लगने के एक महीने बाद दी जाती उसी के चलते महिला ने नगर पंचायत में हंगामा काटना शुरू कर दिया था।
Edit Dherendra Raykwar