झाँसी / सुबे के मुखिया के मंशा के अनुसार अधिकारी अपना कर्तव्य निर्वाह करने की कोशिश में लगे रहते हैं, जनपद में किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को रोका जाए इस तरह की कोशिश आला अधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर पर कम ही देखने को मिलती है और आज इसी क्रम में मंडल आयुक्त पहुंचे सरकारी राशन की दुकान पर, औचक निरीक्षण हेतु मंडलायुक्त अमित गुप्ता आज सेवाराम ऑयल मिल सिविल लाइन स्थित सरकारी उचित दर की दुकान पर पहुंचे । राशन की दुकान पर उन्होंने स्टॉक तथा स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण किया । उन्होंने कोटेदार रामकुमार राय से पॉश मशीन संचालन की जानकारी ली और निर्देश दिए कि पॉश मशीन में आधार नंबर के साथ अगूठा भी लगाया जाना है । तभी राशन प्राप्त होगा । उन्होंने दुकान में रखी पॉश मशीन में दिनांक व वितरण की सूचना का रिकार्ड भी देखा । कोेटेदार ने मंडलायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी दुकान पर 3343 पात्र गृहस्थी तथा 55 अंत्योदय कार्डधारक है । मौके पर पहुंचे डीएसओ अनूप तिवारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में कुल 153 सरकारी उचित दर की दुकान है और सभी के पास पॉश मशीन उपलब्ध हो चुकी है । मंडलायुक्त ने कहा कि राशन कार्डधारक तत्काल ही अपना आधार नं राशन कार्ड से लिंक करा लें । अन्यथा भविष्य में राशन से वंचित हो जाएंगे । इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक राजेश वर्मा,अमित श्रीवास्तव सहित अनेक लाभार्थी उपस्थित रहे ।