• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बबीना विधानसभा के चिरगांव मण्डल एकता यात्रा का आयोजन।

ByNeeraj sahu

Nov 16, 2025

बबीना विधानसभा के चिरगांव मण्डल एकता यात्रा का आयोजन।

सरदार पटेल जन्म 150वीं जन्म जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत बबीना विधानसभा के चिरगांव मंडल में 17 नवंबर 2025 को होने वाली यूनिटी मार्च के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन सर्किट हाउस झांसी के सभागार में हुआ जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने कहा देश की एकता के आधार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जन्मजयंती समारोह अभियान के अंतर्गत की 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य बबीना विधानसभा की होने वाली एकता यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उनके साथ झांसी जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि भी इस में सम्मिलित होंगे सर्वप्रथम राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय में जनसभा होगी उसके पश्चात यात्रा का शुभारंभ माननीय उपमुख्यमंत्री के द्वारा होगा। यह यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ होते हुए मंडी,रामनगर चौराहा,थाना, पहाड़ी चुंगी, पहाड़ी तिराहा,होते हुए मिश्रा ढाबा, पहुंचेगी वहां से अंतिम पड़ाव महेवा तिराहे पहुंचेगी जहां पुनः एक जनसभा होगी।
उन्होंने बताया प्रत्येक चौराहे पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा की जायेगी यात्रा में देशभक्ति गीत ,विभिन्न झांकियां भी सम्मिलित होंगी और इस यात्रा के माध्यम से हम सभी झांसी जनपद बासी राष्ट्रपुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल जी 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पूरे देश में की जा रही क्योंकि आज हम जो अखंड भारत का स्वरूप देखते है उस भारत को अखंडता प्रदान करने का कार्य 562 रियासतों को देश में शामिल करके उन्होंने ही किया।
इस अवसर पर एमएलसी रमा निरंजन,जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार ,यात्रा प्रभारी मुकेश मिश्रा,महोबा प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि,नंदकिशोर भिलवारे,विकास कुशवाहा,चेतन ओझा मीडिया प्रभारी भाजयुमो, हेमंत पांचाल,भूपेंद्र रायकवार,रवि पाल,मनोज झारखड़िया,पवन राजपूत ,अनिल मुस्तारिया,

Jhansidarshan.in