जालौन: पुलिस अधीक्षक की अपराध समीक्षा गोष्ठी, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर जोर
उरई :० पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन्स सभागार उरई में आज अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन प्रदीप कुमार वर्मा, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, अभियोजन अधिकारीगण, तथा सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारीगण मौजूद रहे।
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई—
लंबित विवेचनाओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।
वांछित एवं वारंटीय अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी।
कानून एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की रणनीति।
अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्यवाही।
बीट प्रणाली के प्रभावी संचालन की समीक्षा।
प्रचलित अभियानों की प्रगति पर चर्चा।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु सभी आवश्यक एवं कठोर कदम सुनिश्चित किए जाएँ।
रविकांत द्विवेदी RK