उरई रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। दिनांक 14 नवम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 12944 के प्रस्थान के बाद प्लेटफार्म नंबर तीन के झांसी झोर पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पटेल को एक पर्स मिला। उन्होंने बिना विलंब किए पर्स को कार्यालय में उप निरीक्षक देशराज सिंह के पास जमा किया। पर्स की जांच में कुल 6300 रुपये नकद, सतीश चंद्र गुप्ता के नाम का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा कुछ महत्वपूर्ण फोटो बरामद हुए। पर्स के मालिक के आने की उचित अवधि तक प्रतीक्षा की गई, किंतु कोई व्यक्ति उसे लेने नहीं आया।
अगले दिन अर्थात आज 15 नवम्बर 2025 को पर्स के संबंध में स्थानीय सभासद को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पर्स के स्वामी सतीश चंद्र गुप्ता, निवासी राजेंद्र नगर उरई, अपने मित्र व स्थानीय गवाह अनिल कुमार गुप्ता के साथ RPF कार्यालय पहुंचे। वहाँ उन्होंने पर्स की सही पहचान की तथा उसमें रखी नकदी की संख्या को सटीक रूप से बताया। पूरी तरह सत्यापन एवं गवाह की मौजूदगी में पर्स को उन्हें सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन अमानत का उद्देश्य यात्रियों की गुम हुई वस्तुओं को सुरक्षित लौटाना है और उरई स्टेशन पर RPF कर्मचारियों ने ईमानदारी, सतर्कता और कर्तव्यपरायणता का उत्कृष्ट परिचय दिया है।
वैगन मरम्मत कारखाना, उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी में दिनांक 15 नवम्बर 2025 को जनजातीय गौरव दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक की अध्यक्षता में कारखाने के अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ कारखाना कार्यालय के सभा कक्ष में प्रातः 11:30 बजे भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष, योगदान तथा जनजातीय समाज के गौरव पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, उनके जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में श्री कौशल किशोर, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/एम एंड पी, श्री बी. के. केवरम, उप मुख्य इंजीनियर, श्री समर्थ अग्रवाल, उत्पादन इंजीनियर, श्री संजीव कुमार चाबा, कार्य प्रबंधक, श्री जी. पी. मिश्रा, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री जी. पी. मिश्रा, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी द्वारा किया गया।
रेल प्रशासन द्वारा जनजातीय समुदाय के महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
उक्त शिविर में मुख्य कल्याण निरीक्षक श्री बी.एस.मीना, श्री एस.के. श्रीवास, श्री अजय कुमार मीणा, श्री चंद्र प्रकाश, श्री राजीव पाण्डे तथा पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज, झाँसी मण्डल के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार सेवानिवृत SPO, श्री आर. पी. पाल सेवानिवृत APO, श्री मन्नू खान, श्री रामपाल, श्री एस.के. शर्मा, श्री गोपाल शर्मा, श्री आर.एन. शुक्ला, श्री जाहिद कोंचवी व सुधीर कुमार आर्या आदि उपस्थित रहे।
—