• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी मंडल का अक्टूबर 2025 में अनारक्षित यात्री संख्या और आय के मामले में बेहतर प्रदर्शन

ByNeeraj sahu

Nov 13, 2025
झाँसी मंडल का अक्टूबर 2025 में अनारक्षित यात्री संख्या और आय के मामले में बेहतर प्रदर्शन
झाँसी मंडल ने अनारक्षित यात्री आय में दर्ज की 40.63 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि
इस वर्ष अक्टूबर 2025 में यात्री संख्या पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 की तुलना में 20.94% अधिक है जो कि 5.47 लाख यात्री अधिक है |

मंडल रेल प्रबंधक झाँसी श्री अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग, झाँसी मंडल ने अक्टूबर 2025 में अनारक्षित यात्री संख्या और आय के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।अक्टूबर 2025 में झाँसी मंडल से यात्रा करने वाले अनारक्षित यात्रियों की संख्या 31.64 लाख रही, जिससे 27.93 करोड़ रुपये की आय हुई। यह पिछले वर्ष अक्टूबर 2024 की तुलना में 40.63 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष इस अवधि में 26.16 लाख यात्रियों से 19.86 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी। इस वर्ष यात्रियों की संख्या में 20.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 5.47 लाख यात्रियों की बढ़ोतरी दर्शाती है।

झाँसी, ग्वालियर, बाँदा, ललितपुर और उरई जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या एवं आय दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से 5.68 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जिससे 8.15 करोड़ रुपये की आय हुई।
ग्वालियर स्टेशन से 6.19 लाख यात्रियों ने यात्रा की और 5.24 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई।
बाँदा स्टेशन से 1.62 लाख यात्रियों ने यात्रा की और 1.61 करोड़ रुपये की आय हुई।
ललितपुर स्टेशन से 1.48 लाख यात्रियों ने यात्रा की और 1.45 करोड़ रुपये की आय अर्जित हुई।
उरई स्टेशन से 85 हजार यात्रियों ने यात्रा की और 77.46 लाख रुपये की आय हुई।

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बुकिंग टिकट काउंटर खोले गए। स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर टिकट जांच कर्मियों की तैनाती की गई, ताकि केवल वैध टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर सकें। विभिन्न चेकिंग अभियानों के माध्यम से यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया। इन समस्त कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अधिक टिकट काउंटर और अतिरिक्त एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की उपलब्धता से यात्रियों को टिकट खरीदने में सहजता हुई और उनका प्रतीक्षा समय कम हुआ। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी तथा चित्रकूटधाम करवी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया ने उन्हें अपनी ट्रेन के इंतजार के लिए सुरक्षित और आरामदायक स्थान उपलब्ध कराया है। इन सभी व्यवस्थाओं से जहाँ यात्रियों की सुविधा में सुधार हुआ है, वहीं अनारक्षित यात्रियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

(2)
“शीतकालीन सावधानियो पर संगोष्ठी”
झाँसी मंडल में 13.11.2025 को मण्डल रेल प्रबन्धक/झाँसी की अध्यक्षता में “शीतकालीन सावधानियो पर संगोष्ठी” का आयोजन मंडल सभागार में आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/ऑपरेशन श्री नन्दीश शुक्ल,  वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ऑपरेशन श्री शिवम् श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(समन्वय ) श्री आशुतोष चौरसिया साहित मण्डल इंजीनियर (झाँसी मंडल) उपस्थित रहे। फील्ड स्तर से सभी सहायक मण्डल इंजीनियर ने इस सेमिनार में भाग लिया।
सेमिनार में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई –
(i) मुख्य लाइन एवं लूप लाइनों की शीतकालीन डी-स्ट्रेसिंग की प्रगति एवं शीघ्र पूर्णता।
(ii) शीतकालीन पेट्रोलिंग, औचक निरीक्षण, रात्रि फुट प्लेट एवं फुट इंस्पेक्शन।
(iii) लेवल क्रॉसिंग का रात्रिकालीन आकस्मिक निरीक्षण।
(iv) ए.टी. वेल्ड्स की जॉगलिंग।
(v) फिश प्लेटेड जोड़ों में ऑयलिंग एवं ग्रीसिंग की प्रगति।
(vi) ठंडे मौसम में पेट्रोलिंग के लिए आउटसोर्स साथियों की स्थिति एवं काउंसलिंग।
(vii) जी.पी.एस. ट्रैकर की जाँच एवं सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन के प्रशिक्षण।
(3)
झाँसी रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु मोबाइल चार्जिंग पॉइंट कियोस्क का संस्थापन
यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि के उद्देश्य से झाँसी रेल मंडल द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट कियोस्क की स्थापना का कार्य आरम्भ किया गया है। यात्रा के दौरान मोबाइल फोन चार्जिंग की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह पहल मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता श्री अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में की जा रही है।

अब तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ललितपुर, बबीना तथा टीकमगढ़ स्टेशनों पर यह कियोस्क स्थापित किए जा चुके हैं। शीघ्र ही यह सुविधा मंडल के अन्य सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक साथ 12 मोबाइल फोन चार्ज करने की क्षमता वाले इन कियोस्कों को प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, बुकिंग हॉल तथा यात्री शेड जैसे स्थानों पर लगाया जा रहा है, जिससे ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को आसानी से मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिल सके।
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार ने कहा की यात्री सुविधाओं के विस्तार के क्रम में यह पहल अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी सिद्ध हो रही है तथा यात्रियों को आधुनिक सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में झाँसी रेल मंडल का यह एक और सार्थक कदम है।

Jhansidarshan.in