पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के सलाहकार बोर्ड की बैठक संपन्न
झांसी, 13.11.2025। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की सलाहकार बोर्ड की बैठक दिनांक 13 नवंबर 2025 को अपराह्न 1:00 बजे कुलपति समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने की।
बैठक में शोधपीठ से संबंधित विविध विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शोधपीठ के अंतर्गत शोध को प्रोत्साहित करने के लिए दो पत्रिकाएँ — साहित्य से जुड़ी पत्रिका “उपस्थिति” एवं शोध पत्रिका “एकात्म प्रवाह” प्रकाशित की जाएँगी, जिनके माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों, चिंतन और दर्शन पर आधारित शोध कार्यों को व्यापक मंच प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त शोधपीठ की वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत कर्मकांड, ज्योतिष, बुद्धिज़्म, जैनिज़्म तथा बुंदेली कला और संस्कृति से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उद्देश्य यह है कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को शोध और अध्ययन के माध्यम से नए आयाम प्रदान किए जा सकें।
प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए मार्गदर्शक हैं और विश्वविद्यालय के माध्यम से इन पर शोध को प्रोत्साहित करना समय की आवश्यकता है। निदेशक प्रो. मुन्ना तिवारी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शोधपीठ आगामी सत्र में नई शोध योजनाओं एवं प्रकाशनों के साथ कार्य को गति प्रदान करेगी।
इसी बैठक में कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय द्वारा दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की पत्रिका “पं. दीनदयाल उपाध्याय: एकात्म प्रवाह विशेषांक” का विमोचन भी किया गया।
इस बैठक में सलाहकार बोर्ड के सदस्यगण प्रो. ज्ञानेंद्र कुमार (कुलसचिव), श्री प्रमोद कुमार (वित्त अधिकारी), प्रो. एम.एम सिंह, प्रो. आलोक वर्मा, प्रो. सौरभ श्रीवास्तव, प्रो. देवेश निगम, श्री दिनेश कुमार तथा दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के निदेशक प्रो. मुन्ना तिवारी उपस्थित रहे।