आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों हेतु न्यायिक अधिकारियो के साथ किया विचार-विमर्श
———————-
झांसी : माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.12.2025 को जनपद झांसी में किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी, के तत्वाधान में आज न्यायिक अधिकारियों के मध्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में श्री ईश्वर शरण कनौजिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री मुन्नालाल सिविल जज (सी०डि०), श्री अनिल कुमार सप्तम अपर सिविल जज (सी०डि०) न्यायालय संख्या 01/ए०सी० जे०एम०, श्री अरूण क्रान्ति यशोदास अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे), श्री सुमित परासर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 01. श्रीमती हर्षिता सिंह सिविल जज (जू०डि०) झांसी., सुश्री अंकिता बौद्ध सिविल जज (जू०डि०) / एफ०टी०सी० (सी०ए० डब्लू०) झांसी, श्रीमती खुशबू धनकर सिविल जज (जू०डि०) / एफ०टी०सी० (14एफ०सी०) झांसी, श्री राम गोपाल यादव सिविल जज (सी०डि०) गरौठा, श्री अमन राय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय संख्या-02 झांसी, सुश्री निदा जैदी सिविल जज (जू०डि०) गरौठा, श्री शुभम चौधरी सिविल जज (जू०डि०) मोठ, सुश्री अरुणा सिंह सिविल जज (जू०डि०) मऊरानीपुर, श्री श्रेयांश निगम न्यायिक अधिकारी ग्राम्य न्यायालय टहरौली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
बैठक में लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किये गये वादों पर विशिष्ट रूप से चर्चा की गयी। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा संगोष्ठी के अन्त में सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु अधिकाधिक प्रकरणों को निस्तारित कराने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही अपने विभागों से सम्बन्धित लाभार्थियों को दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।
अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी ने बताया कि लोक अदालत के प्रचार हेतु मल्टीकलर पोस्टर तैयार कराये गये है जिन्हे न्यायालयों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों एवं थानों में चस्पा कराया जा रहा है। इसके साथ ही अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला झांसी के आम नागरिकों से अपील की गयी जिनके किसी प्रकार के वाद किसी विभाग में लम्बित है वे दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित लोक अदालत का लाभ प्राप्त करें और इसमें सम्मिलित हो इस आयोजन को सफल बनाये।
संगोष्ठी के अन्त में अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा इस लोक अदालत को सफल बनाने हेतु उनके प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।