जनपद में 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा “कौमी एकता सप्ताह
*19 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस, 20 अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 भाषाई सद्भावना दिवस, 22 कमजोर वर्ग दिवस, 23 सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 महिला दिवस एवं 25 को संरक्षण दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
*19 नवम्बर को विकास भवन में मनायी जायेगी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयंती, राष्ट्रीय एकीकरण समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी लेंगे राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ*
—————————— –
झांसी: जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवम्बर माह के तृतीय सप्ताह (19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025) जनपद से समस्त शासकीय कार्यालयों, विभागों, तहसीलों एवं विकास खण्डों में “कौमी एकता सप्ताह” मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत जनपद में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
उन्होंने बताया कि “कौमी एकता सप्ताह” के तहत 19 नवम्बर 2025 को “राष्ट्रीय अखण्डता दिवस” मनाया जायेगा, जिसके तहत धर्म निरपेक्षता, सम्प्रदायिकता-विरोधी और अंहिसा सम्बन्धी विषयों को महत्व देने के लिए बैठकें, विचार गोष्ठियां एवं सेमिनार आयोजित किए जायेंगे।
19 नवम्बर को जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर जिला एकीकरण समिति के मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी की अध्यक्षता में सायं 04 बजे विकास भवन सभागार में समारोह का आयोजन किया जायेगा।
20 नवम्बर 2025 को “अल्पसंख्यक कल्याण दिवस” मनाया जायेगा, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी के 15 सूत्रीय संकल्पों के कार्यक्रमों की बातों पर बल देते हुये जनपद में भाईचारे की भावना बढ़ाने के लिए विशेष रैली का आयोजन किया जायेगा।
21 नवम्बर 2025 को क्षेत्रीय लोगों द्वारा एक-दूसरे की भाषाई धरोहर को समझने के लिए “भाषाई सद्भावना दिवस” मनाया जायेगा।
22 नवम्बर 2025 को “कमजोर वर्ग दिवस” मनाया जायेगा, जिसके तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार-प्रसार करने एवं अतिरिक्त जमीन को भूमिहीन मजदूरों में आवंटन पर बल देने के लिए बैठकें और रैलियां आयोजित की जायेगी।
23 नवम्बर 2025 को “सांस्कृतिक एकता दिवस” मनाया जायेगा, जिसके तहत जनपद में “विविधता में एकता” की भारतीय परम्परा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक समारोहोें का आयोजन किया जायेगा।
24 नवम्बर 2025 को “महिला दिवस” मनाया जायेगा, जिसके तहत समाज में महिला के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनक भूमिका को उजागर किया जायेगा।
25 नवम्बर 2025 को “संरक्षण दिवस” मनाया जायेगा, जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु जन-जागरुकता की भावना को बढ़ाने पर बल देने के लिए बैठकें एवं समारोह आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही “कौमी एकता समारोह” के समापन पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी की अध्यक्षता में मध्यान्ह 12 बजे जिला एकीकरण समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।