• Thu. Jan 29th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वन्दे मातरम् गीत ने किया देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य: मण्डलायुक्त

ByNeeraj sahu

Nov 7, 2025
वन्दे मातरम् गीत ने किया देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य: मण्डलायुक्त
*कमिशनरी सभागार में भव्यता के साथ  मनाई गयी “वंदे मातरम्” गीत की 150 वीं वर्षगांठ*
*माननीय मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण, राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का हुआ सामूहिक गायन*
———————-
      झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगाँठ” से सम्बंधित कार्यक्रम भव्यता के साथ मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मनाई गयी। इस अवसर पर उन्होंने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि वन्दे मातरम् गीत ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है, स्वतन्त्रता के समय जन-जन तक संदेश पहुंचाया है। आजादी की लड़ाई में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि आज गर्व का दिन है, हम सब लोग एकत्र होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ बना रहे हैं। वंदे मातरम् गीत ने हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है। देश को आजाद कराने में आमजन तक संदेश पहुंचाने में राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का बहुत बड़ा महत्व रहा है। राष्ट्र की उन्नति देश की एकता और अखंडता के लिए हम सब मिलकर अपना योगदान अवश्य दें।
         उन्होंने कहा कि आज गौरवशाली दिवस को संकल्पित करने का दिवस है। इस गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुये परम्पराओं का अनुसरण करें। अपने विकसित भारत देश के मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो में अपनी सहभागिता अवश्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अनुभूति अपनी माँ से होती है और हम सबको भारत माता की वन्दना करें और आप जहां पर भी है, पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
         इस अवसर पर कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन सरस्वती विद्या मन्दिर दतियागेट की स्कूली छात्राओं व अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया गया तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।
         इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक श्रीमती प्रियंका सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या श्री एस0एन0 त्रिपाठी, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय श्री मनोज कुमार गौतम, उप निदेशक महिला कल्याण श्री श्रवण गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री डी0के0 शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा, उप निदेशक बचत, दुग्ध विकास अधिकारी, शिक्षिका नीतू सिंह सहित सरस्वती विद्या मन्दिर दतियागेट स्कूली छात्राओं सहित विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Jhansidarshan.in