• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों का होगा भव्य विवाह समारोह*

ByNeeraj sahu

Nov 6, 2025

*कल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों का होगा भव्य विवाह समारोह*

*जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

उरई (जालौन)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद जालौन में 6 नवम्बर 2025 को एक भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह समारोह विशिष्ट मंडी, कालपी रोड, उरई में संपन्न होगा, जिसमें कुल 964 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी जोड़ों को प्रातः 8:00 बजे तक विवाह स्थल पर पहुंचकर अपनी वैवाहिक सामग्री (चुनरी, पायल और फेटा) प्राप्त करनी होगी। इसके बाद सभी जोड़ों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। पंजीकरण के उपरांत उपस्थित जोड़ों एवं परिजनों के लिए भोजन व नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि

> “कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। जोड़ों और उनके परिजनों के बैठने, भोजन, पेयजल और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।”

जिलाधिकारी ने कहा कि “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है।”
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति के कोई भी जोड़ा विवाह या योजना का लाभ प्राप्त नहीं करेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह तथा सभी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी RK
रिपोर्टर जालौन…🖊️📹
📲 7007725321

Jhansidarshan.in