ज्वार खरीद की समस्या हेतु कन्ट्रोल रुम नम्बर 5104063090 एवं टोल फ्री नंबर 18001800150 पर करें सम्पर्क
*किसान खाद्य विभाग की बेवसाइट https://fcs.up.gov.in पर करायें पंजीकरण*
———————–
झांसी: जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया है कि जनपद झांसी में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत कृषकों से न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित ज्वार (हाईब्रिड) का मूल्य 3699 रुपये प्रति कुन्तल एवं ज्वार (मालदाण्डी) का मूल्य 3749 रुपये प्रति कुन्तल पर दिनांक 01 अक्टूबर 2025 से ज्वार खरीद की जा रही है, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद झांसी में तहसील क्षेत्र गरौठा के विकास खण्ड बामौर स्थित रिन मण्डी स्थल, क्रय केन्द्र प्रभारी श्री आशीष सन्त मो0नं0-9410664488 एवं विकास खण्ड गुरसरांय स्थित मण्डी स्थल, क्रय केन्द्र प्रभारी श्री राजेश कुमार गौतम मो0नं0-9140648697 में ज्वार खरीद केन्द्र बनाये गये है।
उन्होने बताया कि किसान भाई अपना आॅनलाइन पंजीकरण कराते हुये उपरोक्त केन्द्रों पर सम्बन्धित ज्वार क्रय केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क कर अपना ज्वार विक्रय कर सकते है। किसान भाई किसी भी असुविधा की स्थिति में कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, झांसी में स्थापित कन्ट्रोल रुम नम्बर 5104063090 एवं खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 18001800150 पर सम्पर्क कर सकते है। किसान भाई जनसुविधा केन्द्र/साईबर कैफे या स्वयं द्वारा भी खाद्य विभाग की बेवसाइट https://fcs.up.gov.in के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते है।