• Fri. Jan 30th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ज्वार खरीद हेतु जिला खरीद अधिकारी नामित किए गये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व

ByNeeraj sahu

Nov 5, 2025
ज्वार खरीद हेतु जिला खरीद अधिकारी नामित किए गये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
*ज्वार खरीद के सतत् अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं सफल क्रियान्वयन की होगी निगरानी*
———————–
          झांसी: जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद झांसी में 02 ज्वार केन्द्र तहसील गरौठा स्थित रिन मण्डी स्थल बामौर एवं मण्डी स्थल गुरसरांय में खोले गये हैं। खरीफ विपणन पर 2025-26 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत मोटे अनाज ज्वार खरीद के सतत् अनुश्रवण, पर्यवेक्षण एवं सफल क्रियान्वयन हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, झांसी सी0यू0जी0 नं0-9454417618 को जिला खरीद अधिकारी नामित किया जाता है। अपर जिलाधिकारी समय-समय पर ज्वार खरीद के सम्बन्ध में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरुप जनपद में ज्वार खरीद का कार्य सम्पन्न करायेंगे।
Jhansidarshan.in