यात्रियों के समय और धन की होगी बचत, पर्यटन एवं व्यापार को मिलेगा बढ़ावा: केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार
झाँसी, 30 मई 2025 —
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित ओरछा रेलवे स्टेशन पर आज दो प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों — खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19665/19666) तथा ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11107/11108) के नियमित ठहराव का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस महत्वपूर्ण सुविधा का शुभारंभ माननीय कैबिनेट मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। माननीय मंत्री द्वारा ट्रेन को लाने वाले लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का स्वागत माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। माननीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने ओरछा स्टेशन को मिली इस सुविधा को क्षेत्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का विकास किया गया और आज दो ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय जनता को आवागमन में सुविधा, व्यापार को प्रोत्साहन एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। अब ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को झांसी नहीं जाना होगा। इससे उनके समय और धन की बचत होगी। इन ट्रेनों के ठहराव से पर्यटन के साथ-साथ होटल, हस्तशिल्प, स्थानीय व्यापार एवं रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही विद्यार्थियों एवं मरीजों को अन्य शहरों की शैक्षणिक और चिकित्सा सुविधाओं तक पहुँचना आसान होगा।
विधायक अनिल जैन ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ठहराव क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि ओरछा से अब ग्वालियर, खजुराहो, वाराणसी एवं उदयपुर जैसे प्रमुख स्थलों के लिए सीधी रेल सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ओरछा एक ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थल है, और इस ठहराव से न केवल स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी यह और सुलभ हो जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. वीरेंद्र कुमार, विधायक अनिल जैन तथा मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर गौरव, निवाड़ी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ओरछा स्टेशन पर गाडी संख्या 11107 ग्वालियर – बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस का ठहराव समय 23:00 – 23:02 बजे होगा (30.05.2025 से प्रभावी) तथा गाडी संख्या 11108 बनारस –ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस का ठहराव समय प्रातः 04:50 – 04:52 बजे होगा (31.05.2025 से प्रभावी)I गाडी संख्या 19665 खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव समय 13:00 – 13:02 बजे होगा तथा गाडी संख्या 19666 उदयपुर – खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव समय प्रातः 14:23 – 14:25 बजे होगा (30.05.2025 से प्रभावी)I
गाडी संख्या 11107 ग्वालियर – बनारस बुंदेलखंड एक्सप्रेस के ओरछा स्टेशन पर ठहराव से निम्नलिखित स्टेशनों में समय निम्नानुसार परिवर्तित होगा :
गाडी संख्या 11107 स्टेशन नया संशोधित ठहराव समय
निवाड़ी 23:19 – 23:20
टेहरका 23:33 – 23:34
मऊरानीपुर 23:51 – 23:53
हरपालपुर 00:11 – 00:13
बेलाताल 00:31 – 00:32
कुलपहाड़ 00:42 – 00:43
महोबा 01:01 – 01:03
प्रेस विज्ञप्ति-02
दिनांक: 30 मई, 2025
रेलवे कर्मियों के परिवारों के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन
आज दिनांक 30 मई 2025 को झाँसी मंडल के जूही लॉबी में एक प्रेरणादायक फैमिली सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य क्रू नियंत्रक, मुख्य लोको निरीक्षक, कुल 35 लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट, तथा उनके परिवारों के लगभग 20 सदस्य (पत्नी एवं बच्चे) सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोको पायलटों के चुनौतीपूर्ण कार्यदिवस में उनके परिवारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए, एक सहायक और सकारात्मक पारिवारिक वातावरण के निर्माण हेतु उन्हें मार्गदर्शन देना था।
इस अवसर पर कुंभ मेले में ड्यूटी निभाने वाले 06 लोको पायलटों की पत्नियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिह्न (गिफ्ट) प्रदान किए गए। साथ ही, सभी उपस्थित बच्चों को भी उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रम के दौरान स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई और लोको पायलटों की पत्नियों के साथ निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर काउंसलिंग की गई:
1. घर पर शांतिपूर्ण एवं विश्रामयुक्त वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
2. ड्यूटी पर जाते समय पति को मानसिक तनाव से मुक्त रखने हेतु प्रेरित किया गया।
3. SPAD या दुर्घटनाओं की स्थिति में परिवार पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई।
4. घरेलू कार्यों में योगदान देकर एक सहयोगात्मक पारिवारिक परिवेश प्रदान करने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में सहभागिता और संवाद के माध्यम से पारिवारिक समर्थन की महत्ता को रेखांकित किया गया, जो रेलवे संचालन की सुरक्षा और दक्षता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।