• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाटर मेनेजमेंट वाटर क्वालिटी टेस्टिंग के संचालन एवं पेयजल सम्बन्धी गतिविधियों के लिए अमृत मित्र हेतु स्वयं सहायता समूह सदस्य आवेदन करें 17 जून तक*

ByNeeraj sahu

Jun 10, 2025

वाटर मेनेजमेंट वाटर क्वालिटी टेस्टिंग के संचालन एवं पेयजल सम्बन्धी गतिविधियों के लिए अमृत मित्र हेतु स्वयं सहायता समूह सदस्य आवेदन करें 17 जून तक*
——————

झांसी : डे-एनयूएलएम एवं अमृत 2.0 के संयुक्त तत्वावधान में Water Management-Water Quality Testing के संचालन एवं रख-रखाव (O&M) सहित पेयजल से सम्बन्धित अनेक गतिविधियों में अमृत मित्र के अन्तर्गत Women SHGs को सम्मिलित कर कार्य कराये जाने की अपेक्षा की गई है। सूडा मुख्यालय के निर्देश के क्रम में अमृत 2.0 के Phase-III में 6 माह के लिए होगा।
अपर नगर आयुक्त /परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की इच्छुक महिलएं जो डे-एलयूएलएम के अन्तर्गत एमआईएस पोर्टल पर हो एएलएफ/ सीएलएफ में पंजीकृत हो। स्वयं सहायता समूह का गठन न्यूनतम 03 वर्ष पंचसूत्र का पालन के साथ पूर्ण कर रहे हो एवं बैठको में 75 प्रतिशत की उपस्थित, कम्प्यूटर/ लैपटाप /टैबलेट /स्मार्टफोन चलाने में सक्षम होना चाहिए। कोई अपराधिक या असामाजिक ट्रैक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। आवश्यकतानुसार कार्य में अपना अंशदान हेतु सहमति हो। ऐसे स्वयं सहायता समूह सदस्य दिनांक 17.06.2025 तक आवेदन कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु समूह रजिस्टर एवं समूह बैंक पासबुक के साथ कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में शहर मिशन प्रबन्धक, नगर निगम परिसर, झाँसी से सम्पर्क कर सकते है।

Jhansidarshan.in