• Thu. Jul 3rd, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न*

ByNeeraj sahu

Jun 10, 2025

*सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न*

*शासन की सभी योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित करायें : उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बन्धु*
—————-
झांसी : आज उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन विकास भवन, झाँसी के सभागार में किया गया। एजेण्डानुसार उपाध्यक्ष द्वारा झॉसी जनपद में सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी।
उपाध्यक्ष ‘जनपद सिंचाई बन्धु के द्वारा बाढ़ काल से पूर्व नालों सफाई कराये जाने की वांछना करते हुए बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को शासन की सभी योजनाओं से कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया।
उपाध्यक्ष द्वारा अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, ग्रामीण, झॉसी से बदले जाने की वांछना की गयी। बैठक में उपस्थित सहायक ग्राम बरल स्थित गऊशाला के ट्रांसफारमर को तत्काल महेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड किसान मोर्चा, द्वारा बबीना ब्लाक स्थित मानपुर तालाब से निकली नहर पर पुलिया निर्माण कराये जाने वांछना की गयी।
बैठक में अंकित भार्गव, सतीष राजपूत सुनील रिछारिया समेत विभिन्न कृषकों एवं जनपदीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं बैठक के अन्त में पंकज सिंह नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता झाँसी प्रखण्ड बेतवा नहर, झाँसी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त कृषक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Jhansidarshan.in

You missed