• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक प्रगति का मूल पैमाना आम-जनमानस की संतुष्टि: मण्डलायुक्त*

ByNeeraj sahu

May 30, 2025

*”टेलीमेडिसिन सेवा (ई-संजीवनी)” के माध्यम से आनलाइन ओपीडी परामर्श बेहतर बनायें*

*समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सा अधीक्षकों की जिम्मेदारी तय करें, लापरवाही पर होगी कार्यवाही*

*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन” की मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न*
——————————–
झांसी : आज मंडलायुक्त झांसी बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन” की मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।
स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति हेतु मंडलायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक प्रगति के परीक्षण का मूल पैमाना नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आमजनमानस की शत-प्रतिशत संतुष्टि होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी झाँसी मण्डल के दूर-दराज के क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने हेतु संचालित “टेलीमेडिसिन सेवा (ई-संजीवनी)” के माध्यम से आनलाइन ओपीडी परामर्श सुविधा को और अधिक बेहतर बनायें। सभी सरकारी चिकित्सक ऑनलाइन ओपीडी का समय निर्धारित करे ताकि मरीजों को परेशान ना होना पड़े. जो चिकित्सक ऑनलाइन ओपीडी ना करें उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि मण्डल क्षेत्र में स्थित जिला चिकित्सालयों, नगर स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से मासिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं एवं रात्रिकालीन इमरजेंसी सेवाओं का परीक्षण करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं,

सभी सीएमओ इस प्रकार कार्ययोजना बनाएं की सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केदो का सप्ताह में दो बार सुपरवाइज़र अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण आवश्यक हो, जो अधिकारियों क्षेत्र भ्रमण ना करें उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए जाएं..

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें। स्वास्थ्य विभाग के सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में हेल्थ एटीएम मशीनों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कराएं।

आयुक्त ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधीक्षकों का कार्यदायित्व निर्धारित करते हुये कार्य विभाजन आदेश जारी कर उनके कार्यो की निगरानी हो सके, जिससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य उप केन्द्रों पर तैनात एएनएम के कार्यदायित्व निर्वहन की क्रियाशीलता की निगरानी करें, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि हो सके। टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत उन्होने निर्देश दिये कि कि स्वास्थ्य इकाईयों पर जन्म लेने वाले ऐसे बच्चे जिन्हें जन्म के पश्चात सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेपिटाईटिश-बी बर्थडोज का लाभ नहीं मिला है, इस सम्बन्ध में उत्तरदायी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायें। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम के साथ आगामी बारिश के मौसम के दृष्टिगत स्वास्थ्य इकाइयों पर आवश्यक संसाधन पूर्ण किये जायें, इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एण्टी वेनम डोज की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये, जिससे आपात स्थिति के समय मरीज को तुरंत उपचार मुहैया कराया जा सके।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि अग्नि एवं विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों पर विद्युत एम0सी0बी0 अनिवार्य रूप से लगी होनी चाहिए, यह कार्य सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी निगरानी में सुनिश्चित कराएं।
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पेंशनधारक सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु उनके दीनदयाल उपाध्याय आयुष्मान कार्ड बनायें जाने के लिए सम्बन्धित कोषागार में शिविर आयोजित कर लाभान्वित करायें।
मण्डलायुक्त ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से प्राप्त कोविड संक्रमण की सूचनाओं के दृष्टिगत पूर्व अनुभव के आधार पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें।
बैठक का संचालन मंडलीय परियोजना प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आनंद चौबे ने किया और अब तक की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की.

बैठक में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर गहन विचार विमर्श किया गया…

बैठक में उन्होंने मंडल की स्वास्थ्य इकाइयों पर चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, दवा की उपलब्धता, नियमित ओपीडी का संचालन, आशा एवं एएनएम के मानदेय भुगतान की स्थिति, रिक्त पदों के सापेक्ष संविदा चिकित्सकों की भर्ती, शहरी आयुष्मान मंदिरों की क्रियाशीलता, जन्म-मृत्यु पंजीकरण निर्माण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड निर्माण एवं उपचारित लाभार्थियों, स्वास्थ्य इकाइयों पर नियमित टीकाकरण की प्रगति सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ0 सुमन, मंडलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0के0 कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ0 सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ0 एन0डी0 शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर डॉ0 इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय झांसी डॉ राजनारायण, आनंद चौबे, जेडी डॉ राजकुमार सोनी, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in